कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिनी और टी-20 श्रृंखला से बाहत हो गए हैं। वार्नर की जगह डी’आर्की शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वर्क लोड के चलते आराम दिया गया है।
श्रृंखला के पहले दो एकदिनी में वॉर्नर ने दो अर्धशतकों के साथ 152 रन बनाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी। इन पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को 66 और दूसरे में 51 रन से शिकस्त दी।
रविवार को दूसरे एकदिनी में रविवार को भारतीय पारी के चौथे ओवर में फील्डिंग के दौरान वार्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल पर धवन ने स्ट्रेट शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वार्नर ने डाइव लगाई थी। इसी दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई।
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर ने एक बयान में कहा,”आने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए कमिंस और डेविड हमारे प्लान का अहम हिस्सा हैं। इसकी तैयारी के लिए डेविड रिहैब में खुद पर काम करेंगे। उन्हें हैवी वर्क लोड के बीच शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार होने के लिए आराम दिया गया है।”
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिनी श्रृंखला का तीसरा एकदिनी मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों को 3 टी-20 और 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved