img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

January 06, 2025

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और संयुक्तर अरब अमीरात में खेली जाने वाली है. टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे और बाकी सभी मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. 8 साल बाद वापसी होने जा रही इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जो 9 मार्च तक खेला जाएगा. इससे पहले श्रीलंका में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, जिसका आगाज 12 जनवरी से होगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय दिव्यांग टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है.

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2019 के बाद पहली बारी खेली जानी है. जिसके लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयन पैनल ने मुख्य कोच रोहित जलानी के नेतृत्व में जयपुर में ट्रेनिंग शिविर के बाद टीम का चयन किया है. 17 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान विक्रांत रविंद्र केनी को बनाया गया है. रविंद्र गोपीनाथ सैंटे को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्य कोच रोहित जलानी ने कहा, ‘यह संतुलित टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए तैयार है.’


इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 12 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद 13 जनवरी को भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. वहीं, टीम इंडिया अपना तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जो 15 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 16 जनवरी को फिर से पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं, 18 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरी ओर टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा.

टीम इंडिया का शेड्यूल
विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उपकप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र.

Share:

यह कोई नया वायरस नहीं, 2001 में हो गई थी पहचान...बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

Mon Jan 6 , 2025
नई दिल्ली: चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरयस को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Union Health Minister JP Nadda) ने सोमवार को कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इसकी पहचान सबसे पहले 2001 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved