• img-fluid

    भारत ने दिल्ली में भी ऑस्ट्रेलिया को सिखाया सबक, मिली बड़ी जीत; ICC ट्रॉफी के नजदीक रोहित

  • February 19, 2023

    नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट भी जीत लिया है. टीम इंडिया ने मैच में (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से बड़ी शिकस्त दी. इस तरह से भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यानी भारतीय टीम अब सीरीज नहीं हार सकती है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब उसी के पास रहेगी.

    मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 42 रन देकर 7 विकेट लिए. यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. इस तरह से भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला. टीम ने इसे 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी से हार मिली थी.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे एक रन बनाकर ऑफ स्पिनर नाथन लायन का शिकार बने. 6 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने 20 गेंद पर 31 रन बनाए. 3 चौका और 2 छक्का लगाया. हालांकि वे अर्धशतक तक नहीं पहुंच सके और रन आउट हो गए.


    कोहली-अय्यर नहीं खेल सके बड़ी पारी
    39 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद अपना 100वां टेस्ट खेल चेतेश्वर पुजार और विराट कोहली ने स्कोर को 69 रन तक पहुंचाया. कोहली 31 गेंद पर 20 रन बनाकर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर स्टंप हो गए. इसके बाद उतरे श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर लायन का दूसरा शिकार बने. पुजारा 31 और केएस भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.

    52 रन पर खोए 9 विकेट
    रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन टीम ने अगले 52 रन बनाने में 9 विकेट खो दिए. ट्रेविस हेड (43) और मार्नुस लैबुशेन (35) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई. दिन के पहले ओवर में ही ऑफ स्पिनर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत ने हेड का कैच लपक लिया और यहीं से मैच पूरी तरह बदल गया.

    जडेजा को मिले 10 विकेट
    स्टीव स्मिथ स्विप लगाने के चक्कर में आर अश्विन का शिकार हुए. मार्नस लैबुशेन को जडेजा ने बोल्ड कर दिया. मैट रेनशॉ (2), पीटर हैंड्सकॉम्ब (0) और कप्तान पैट कमिंस (9) कुछ खास नहीं कर सके. एलेक्स केरी (8) और नायन लायन (7) ने 15 रन की साझेदारी करके स्काेर को 100 रन के पार पहुंचाया. लेकिन रवींद्र जडेजा ने कुन्हेमैन को आउट करके कंगारू टीम को समेट दिया. जडेजा के अलावा ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी 3 विकेट मिले. जडेजा ने मैच में 10 तो अश्विन ने 6 विकेट लिए.

    Share:

    रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाली है नई सुविधा, मिनटों में मिलेगा टिकट

    Sun Feb 19 , 2023
    नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करने से पहले स्टेशन पर विंडो से टिकट खरीदना हर यात्री के लिए बड़ा सिरदर्द है, क्योंकि लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना बेहद मुश्किल भरा होता है. हालांकि, तकनीक के इस दौर में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बड़े स्टेशन पर टिकट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved