नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत (T20 series begins) रोमांचक मुकाबले के साथ हुई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. ये मैच लो स्कोरिंग रहा, जहां दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए. जिसके चलते टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम इस दौरे पर है.
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलने में कामयाब रही और उसने बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही लगाए. जिम्बाब्वे के लिए क्लाइव मदांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए. वहीं, डिओन मायर्स ने 23 रनों का योगदान दिया. ब्रायन जॉन बेनेट ने भी 15 गेंदों पर 22 रन बनाए. दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर को भी 2 सफलता मिली और मुकेश कुमार-आवेश खान के नाम 1-1 विकेट रहा.
इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही. टीम इंडिया ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए और फिर कोई भी बल्लेबाज टीम के इस शुरुआती झटकों से उभार नहीं सका. जिसके चलते 116 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 102 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी प्रॉपर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास की तीसरी हार मिली.
इस मैच में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने अपना टी20 डेब्यू किया. लेकिन कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. अभिषेक शर्मा ने 4 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद रियान पराग भी अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके. रियान पराग ने इस मैच में 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन की पारी खेली. वहीं, ध्रुव जुरेल ने 14 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से सिर्फ 6 रन की बनाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved