img-fluid

भारत ने ‘प्रलय’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया, चीन और पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

November 07, 2023

नई दिल्ली: भारत ने ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) ‘प्रलय’ का मंगलवार (7 नवंबर) को सफल परीक्षण किया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. अधिकारी ने बताया कि मिसाइल को सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया गया था और इसने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया.

सतह से सतह मार करेगी मिसाइल
उन्होंने बताया कि समुद्र तट के पास कई उपकरणों से इसके लॉन्चिंग पर नजर रखी गई. अधिकारी ने कहा, “प्रलय 350 से 500 किलोमीटर की कम दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. यह 500 से 1,000 किलोग्राम का पेलोड साथ ले जाने में सक्षम है.”

LAC और LoC पर किया जाएगा तैनात
उन्होंने कहा, डीआरडीओ ने इस मिसाइल को पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के साथ अपनी सीमाओं पर देश की रक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रख विकसित किया गया है. प्रलय को वास्तविक नियंत्रण रेखा और नियंत्रण रेखा के पास तैनात किया जाएगा.


रूस की इस्केंडर मिसाइल जैसी है प्रलय
उन्होंने कहा कि ‘प्रलय’ मिसाइल की तुलना चीन के ‘डोंग फेंग 12’ और रूस के ‘इस्केंडर’ से की गई है. गौरतलब है कि रूस ने इस्केंडर का इस्तेमाल यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में किया गया था. इसके अलावा यह पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली में मौजूद सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों का भी मुकाबला कर सकती है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय रक्षा बलों ने लद्दाख में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प के बाद मिसाइस का प्रस्ताव पेश किया था. इससे पहले मिसाइल का 2021 में लगातार दो दिनों में दो बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था और तब से सेनाएं इसके अधिग्रहण और शामिल करने की दिशा में काम कर रही थीं.

Share:

फिर बाहर निकला ‘जाति का जिन्न’, बिहार के 25 फीसदी ब्राह्मण भूमिहार गरीब, जानिए... अन्य जातियों का क्या हाल है?

Tue Nov 7 , 2023
  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच बिहार विधानसभा में जातीय जनगणना के साथ आर्थिक और शैक्षणिक सर्वे रिपोर्ट पेश नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव [assembly elections] के ऐनवक्त पर बिहार की नीतिश सरकार ने आज विधानसभा में जातीय जनगणना [Census] के साथ आर्थिक और शैक्षणिक सर्वे [survey] […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved