जिनेवा (geneva)। पाकिस्तान और तुर्की पर यूएन (UN) में एक बार फिर भारत ने जोरदार पलटवार किया है। पाकिस्तान और तुर्की ने कश्मीर (pakistan and turkey kashmir) का मुद्दा उठाया था, जिसे लेकर भारत ने अपने राइट टू रिप्लाई यानी जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया है। भारत ने करारा जवाब देते हुए कहा जिस देश में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न संस्थाएं करती हों और जिसका मानवाधिकार रिकॉर्ड वास्तव में खराब है, उसे भारत के खिलाफ बयान देने का अधिकार नहीं है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 55वें नियमित सत्र के उच्च-स्तरीय खंड में प्रथम सचिव अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा।
जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला
भारत की प्रतिनिधि ने आगे बोलते हुए कहा, ‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में सामाजिक-आर्थिक विकास और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए भारत की ओर से संवैधानिक उपाय किए गए हैं। यह भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का अधिकार नहीं है।’ पाकिस्तान के मानवाधिकार रिकॉर्ड को उन्होंने वास्तव में निराशाजनक बताया। इसके अलावा पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की स्थिति पर निशाना साधा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved