नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अब से कुछ देर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला (Last match of one day series) कैनबरा में खेला जाएगा। सिडनी में सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम के पास कैनबरा में सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर थोड़ा बहुत सम्मान बचाने का मौका है। ऐसे में देखना ये है कि क्या भारतीय टीम इस मौके को भुना पाएगी।
सीरीज की शुरुआत में दोनों टीमें टक्कर की नजर आ रही थीं, लेकिन सीरीज के पहले दो मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगभग एक तरफा अंदाज में जीते। दोनों ही मैचों में भारत का गेंदबाजी विभाग नाकाम दिखा। उम्मीद की जा रही है कि आखिरी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली कुछ बदलावों के साथ उतरेंगे। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी विभाग में बदलाव की हवा देखी जा रही है, क्योंकि टी20 सीरीज से पहले टीम को लय हासिल करनी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास डेविड वार्नर और पैट कमिंस नहीं होंगे, जबकि मार्कस स्टोइनिस पहले से ही चोटिल हैं। ऐसे में भारतीय टीम को इसका एडवांटेज मिल सकता है और इसका लाभ भारत की क्रिकेट टीम को पूरी तरह से उठाना भी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved