• img-fluid

    भारत कब से शुरू करेगा वर्ल्ड कप 2023 की असली तैयारी ? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान

  • December 08, 2022

    मीरपुर । भारतीय टीम (Indian team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि जनवरी से पूरी संभावना है कि भारत के पास ‘फुल स्ट्रेंथ’ की वनडे टीम होगी जो अगले आठ-नौ महीनों से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप (world Cup) तक लगातार खेलेगी। भारत का वनडे प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार श्रृंखला में हार शामिल है। इसमें कार्यभार प्रबंधन के कारण काफी अलग टीम उतारी गयी।


    यह पूछने पर कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी मध्य के ओवरों में समस्या बनती जा रही है तो द्रविड़ ने कहा कि पूरी टीम का नहीं होना आसान नहीं रहा है। द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”हमारे नजरिये से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है। हमारे पास पूरी टीम नहीं थी। उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू श्रृंखला में खेलने के लिये पूरी टीम मिल जायेगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा। हमें आईपीएल से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन आस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लिए एक स्थिर टीम मिलेगी।”

    टीम इंडिया को जल्द से जल्द सीख लेनी चाहिए ये 10 बातें, नहीं तो हो जाएगी देर
    उन्होंने कहा,”पिछले दो वर्षों में हम टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दे रहे थे क्योंकि दो विश्व कप खेलने थे। अगले आठ-दस महीनों में हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी। प्रारूपों में ढलना इतना आसान नहीं है। हमारे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को कुछ आराम मिलेगा क्योंकि टेस्ट मैच खेले जायेंगे।’

    द्रविड़ ने इसी के साथ इस चीज की भी पुष्टि की कि कप्तान रोहित शर्मा समेत दीपक चाहर और कुलदीप सेन वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज भी खेलना संदिग्ध है। वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग और कुलदीप सेन पीठ की चोट के कारण तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे।

    Share:

    IND vs BAN : तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा समेत ये तीन खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि

    Thu Dec 8 , 2022
    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) चोटिल हो गए थे जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved