नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकवादी हमले को दुखद करार देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत इस संकट के समय में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। वियना में सोमवार रात घातक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने यहूदी धर्मस्थल सहित 06 स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें कम से कम 07 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “वियना में नृशंस आतंकी हमलों के समाचार से गहरा सदमा लगा और दुःख हुआ। भारत इस संकट के समय में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरी संवेदना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं”।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved