नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच बारिश की वजह से तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पहला वनडे मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी गुरुवार (6 अक्टूबर) को खेला जाना है.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि टॉस एक बजे की जगह अब 1:30 बजे होगा जबकि मुकाबला दोपहर 2:00 से खेला जाएगा. यानी पहला वनडे अब तय समय से आधे घंटे की देरी से शुरू होगा. लखनऊ में इस समय बादल छाए हुए हैं और स्थानीय मौसम विभाग ने पूरे दिन रूकरूकर बारिश होने की आशंका जताई है.
बीसीसीआई ने आधा घंटा मैच का समय बढ़ाया
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘बारिश के कारण मैच में देरी. मैच से पहले मैदान का निरीक्षण किया गया. मैच और टॉस के समय को आधे घंटे बढ़ा दिया गया है. अब टॉस 1:30 में होगा जबकि मैच 2:00 बजे शुरू होगा.’
कहीं बारिश की भेंट ना चढ़ जाए पहला वनडे
एक्यूवेदर के मुताबिक लखनऊ में गुरुवार को 96 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. यहां रुकरुक कर बारिश का अंदेशा जताया गया है. ऐसे में वनडे मैच का होना मुश्किल लग रहा है. दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved