• img-fluid

    एशियन गेम्स में भारत ने दिखाया जलवा 5 मेडल जीते

  • September 24, 2023

    नई दिल्ली। भारत ने आज एशियन गेम्स (Asian games) में अपना जलवा दिखाते हुए एक साथ 5 पदक अपनी झोली में डाल लिए। इनमें सर्वाधिक तीन मेडल नोकायन (रोइंग) में जीते तो दो पदक निशानेबाजी में हासिल किए। पदक हासिल करने वालों में एक युवती मात्र 19 वर्ष की है, जिसने एयर रायफल से 10 मीटर की दूरी पर निशाना दागकर पदक अपनी झोली में डाला।


    एशियन गेम्स (Asian games) में भारत (India) के पदकों का खाता निशानेबाजी से खुला। यहां भारत की रमिता, मेहुली और आशी ने मिलकर महिलाओं के 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया, वहीं नोकायन में भारत के अर्जुन सिंह और जट सिंह ने सिल्वर मेडल लेख राम और बाबू लाल यादव ने नोकायन के मेंस पेयर इवेंट में कांस्य पदक जीता वहीं पुरुषों के मेंस एट में इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

    19 साल की रमिता ने भी शूटिंग में जीता कांस्य
    भारत की 19 साल की रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट मे कांस्य पदक जीता। आखिरी शॉट तक वह रजत पदक की दौड़ में थीं। लेकिन चीनी खिलाड़ी से वह पिछड़ गईं।

    बांग्लादेश को हराकर फायनल में पहुंची टीम इंडिया…अब पाकिस्तान से होगी टक्कर
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित कर फायनल में जगह बना ली। अब फायनल में उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी। बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 52 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने शानदार खेल दिखाते हुए 8.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 20 रनों की नाबाद पारी खेली। फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया है। अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।

    मध्यप्रदेश की पूजा ने बरपाया कहर
    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने मैच की पहली गेंद पर ही उसने अपना विकेट गंवा दिया। पावरप्ले में बांग्लादेश ने चार विकेट खोए, जिसमें से तीन विकेट मध्यप्रदेश के शहडोल की पूजा वस्त्राकर ने लिए और पूरी टीम 17.5 ओवरों में 51 रनों पर सिमट गई।

     

    Share:

    भाजपा का जागा मुस्लिम प्रेम, देगी टिकट

    Sun Sep 24 , 2023
    लोकसभा चुनाव में 40 मुस्लिम प्रभाव वाली सीटों में से 15 सीटों पर स्थिति अच्छी… त्रिपुरा में मुस्लिम उम्मीदवार की विजय से भाजपा उत्साहित नई दिल्ली। अब तक टिकट (Ticket) चयन में मुस्लिमों (Muslims) को दरकिनार करने वाली भाजपा (BJP) का मुस्लिम प्रेम जाग उठा है। इसके लिए पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी मित्र अभियान चला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved