• img-fluid

    भारत यूक्रेन के शहरों में बमबारी बंद होने की मांग करे : चिदंबरम

  • March 05, 2022


    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता (Congress Leader) पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा कि रूसी सेना (Russian Army) को यूक्रेन के शहरों (Ukrainian Cities) पर बमबारी बंद करनी चाहिए (Stop Bombing) और भारत (India) की मोदी सरकार (Modi Government) को इसकी मांग करनी चाहिए (Should Demand) ।


    चिदंबरम ने एक बयान में कहा, “रूस को यूक्रेन के शहरों में बमबारी तुरंत बंद करनी चाहिए। भारत प्रस्तावों पर बहिष्कृत हो सकता है, लेकिन भारत यह मांग कैसे नहीं कर सकता कि शहरों की बमबारी को तुरंत रोक दिया जाए?” उन्होंने कहा कि बम और रॉकेट बरसाने और निर्दोष नागरिकों को मारने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “हजारों यूक्रेनियन नागरिकों और विदेशियों (छात्रों सहित) को देश से भगाने का कोई औचित्य नहीं है।”

    वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने युक्रेन में भारतीय छात्रों के फंसे रहने पर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किस हालत में भारत के बच्चों को खतरनाक युद्ध क्षेत्र में छोड़ दिया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार को यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने में तेजी लानी चाहिए।

    दरअसल, खड़गे ने सरकार को उस बात पर निशाना बनाया जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक हरजोत सिंह एक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि भारतीय दूतावास से कोई मदद नहीं मिली है। मैं लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, हर दिन वह कह रहे है कुछ करेंगे, लेकिन अब तक मदद नहीं मिल पाई।

    हरजोत सिंह 27 फरवरी को गोलीबारी का शिकार हुए थे, उन्हें 4 गोलियां लगी हैं. जिस दौरान यह घटना हुई, उस वक्त वह कीव से निकलने की कोशिश कर रहे थे। गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गए और चार दिन बाद उन्हें जब होश आया तो उन्होंने अपने परिवार को संपर्क किया।

    Share:

    स्ट्रांग रुम के बाहर खेल रहे बच्चों के हाथ लगी VVPAT पर्ची, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

    Sat Mar 5 , 2022
    बस्‍ती। यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में स्ट्रांग रूम (Strong room) बनाए बस्‍ती मंडी समिति परिसर के बाहर टूटी बाउंड्रीवॉल (Boundary wall) के पास वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine) से निकली पर्चियां, ईवीएम एड्रेस टैग (EVM address tag) और कुछ अन्‍य चीजें मिली। वहीं आसपास खेल रहे बच्चों ने इसे देखा तो सूचना राजनैतिक दलों तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved