नई दिल्ली (New Delhi)। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत की धमक लगातार बढ़ती जा रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी कि भारत (India) को चार साल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय बॉडी के लिए चुना गया है। जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, “भारत 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले 4 साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय (statistical body) के लिए चुना गया है। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन टीम को इस चुनाव में इतनी मजबूती से जीत दर्ज करने के लिए बधाई।”
उन्होंने यह भी कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी (Diversity and Demographics) के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने इसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है।
भारत ने अभी-अभी संपन्न हुए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के चुनाव में 53 में से 46 मत प्राप्त करके अपने प्रतिद्वंद्वियों दक्षिण कोरिया (23), चीन (19) और संयुक्त अरब अमीरात (15) को बहुत पीछे छोड़ दिया। भारत ने यह शानदार जीत हासिल की है। यहां दो सीटों के लिए चार उम्मीदवार थे।
संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग की स्थापना 1947 में गई थी। यह सांख्यिकीय प्रणाली का दुनिया का सर्वोच्च संस्था है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved