img-fluid

भारत ने रक्षा निर्यात में बनाया रिकॉर्ड, पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी से ज्यादा की हुई बढ़ोतरी

  • April 02, 2025

    नई दिल्‍ली । रक्षा निर्यात (Defence Exports) के क्षेत्र में भारत (India) रोजाना नए आयाम छू रहा है। इस बीच इस क्षेत्र से जुड़ी एक और खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने मंगलवार को बताया है कि भारत ने रक्षा निर्यात के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत का रक्षा निर्यात 23,622 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सरकार ने यह भी बताया है कि देश के रक्षा निर्यात में पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान भारत ने 80 से ज्यादा देशों में हथियारों की आपूर्ति की है।

    रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया, “वित्तीय वर्ष 2024-25 में सार्वजनिक क्षेत्रों द्वारा निर्यात में 42.85% की वृद्धि हुई है। यह वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों की बढ़ती स्वीकार्यता और ग्लोबल सप्लाई चेन में भारतीय रक्षा उद्योग की हिस्सा बनने की क्षमता को दर्शाता है।” आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान जहां निजी क्षेत्रों ने 15,233 करोड़ रुपये का योगदान दिया, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र ने 8,389 करोड़ रुपये का योगदान दिया। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा क्रमशः 15,209 करोड़ रुपये और 5,874 करोड़ रुपये था। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि निर्यातकों की कुल संख्या में 17.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


    आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा देश
    इस मौके कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत 2029 तक रक्षा निर्यात को बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत बड़े पैमाने पर आयात पर निर्भर सैन्य बल से विकसित होकर आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादन पर अधिक जोर देने वाला देश बन गया है।

    भारत कैसे बन रहा अग्रणी?
    गौरतलब है कि सरकार ने पिछले कुछ सालों में भारतीय रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं। इनमें लाइसेंसिंग प्रक्रिया को आसान बनाना, लाइसेंस व्यवस्था से बिचौलियों को हटाना और निर्यात प्राधिकरण का सरलीकरण जैसे कदम शामिल हैं। वहीं सरकार ने रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। इनमें कई तरह के हथियारों के आयात पर योजनाबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाना, स्थानीय रूप से निर्मित सैन्य हार्डवेयर खरीदने के लिए बजट का निर्माण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को 49% से बढ़ाकर 74% करना जैसे उपाय शामिल हैं।

    Share:

    पानी की बोतल छूने पर शिक्षक का गुस्सा! दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा, केस दर्ज

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली । मैनपुरी के स्कूल(Schools in Mainpuri) में मेज पर रखी पानी की बोतल(water bottle) छूने पर शिक्षक (Teacher)इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने दलित छात्र(dalit students) को जातिसूचक गालियां(Caste-specific slurs) देते हुए बुरी तरह पीट दिया। इससे छात्र की दो उंगलियां भी तोड़ दीं। किशनी थाने की पुलिस ने सुनवाई नहीं की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved