img-fluid

third ODI : भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 330 रनों का लक्ष्य

March 28, 2021

पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले (Third and decisive match) में इंग्लैंड (England) के सामने जीत के लिए 330 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से रिषभ पंत ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। पंत के अलावा शिखर धवन ने 67,हार्दिक पांड्या ने 64, रोहित शर्मा ने 37 और शार्दुल ठाकुर ने 30 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और 14 ओवर में 100 रन जोड़ दिए। इस दौरान धवन ने महज 44 गेंदों में श्रृंखला का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में 103 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 117 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका भी आदिल राशिद ने दिया, जिन्होंने शिखर धवन को 67 रन के निजी स्कोर पर अपने ही हाथों कैच आउट कराया।


121 के कुल स्कोर पर मोइन अली ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई, उन्होंने विराट कोहली को 7 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चौथा झटका भारत को केएल राहुल के रूप में लगा जो 18 गेंदों में सात रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने लगातार दूसरे एकदिनी मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों पर अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

256 के कुल स्कोर पर पंत 62 गेंदों में 78 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, 276 के कुल स्कोर पर पांड्या 44 गेंदों में 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

46वें ओवर में 321 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्क वुड की गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए। शार्दुल ने 21 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की बदौलत 30 रन बनाए। 48वें ओवर में 328 के कुल स्कोर पर मार्क वुड ने क्रुणाल पांड्या को जेसन रॉय के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को आठवां झटका दिया। क्रुणाल ने 34 गेंदों पर 25 रन बनाए।

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वुड ने प्रसिद्ध कृष्णा (00) को बोल्ड कर भारतीय टीम को 9वां झटका दिया। 49वें ओवर में रीस टॉपले ने भुवनेश्वर कुमार (03) को पवेलियन भेज भारतीय पारी का अंत किया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3,आदिल राशिद ने दो,लियाम लिविंगस्टोन,बेन स्टोक्स,मोईन अली,रीस टॉपले और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पूरे किए 5000 रन

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रविवार को बतौर सलामी जोड़ी 5000 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय जोड़ी ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में हासिल की। यह उपलब्धि हासिल करने वाली रोहित-धवन की ये जोड़ी दूसरी भारतीय जोड़ी बन गई है।

इन दोनों से पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी यह आंकड़ा छू चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रोहित और धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और केवल 14 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार करा दिया। इस दौरान धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

Share:

Born With upside Down Head : उम्मीद 24 घंटे जीने की थी पर आज 44 साल के है

Sun Mar 28 , 2021
बाहिया। ब्राज़ील (Brazil) में जब उल्टे सर (Upside Down Head) के साथ एक व्यक्ति पैदा हुआ था तो उस समय परिवार वालों को डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्चे की 24 घंटे से ज्यादा जीने की उम्मीद नहीं है , लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि वही व्यक्ति आज 44 साल का खुशमिजाज इंसान है। आपकी जानकारी के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved