नई दिल्ली । भारत (India) ने युद्धग्रस्त फिलिस्तीन को (To War-torn Palestine) मानवीय सहायता (Humanitarian Aid) भेजी (Sent) । भारतीय वायु सेना का एक विमान छह टन से अधिक चिकित्सा सहायता और 30 टन से अधिक आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र के लिए रवाना हो चुका है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “भारत फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेज रहा है! आईएएफ सी-17 उड़ान फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।”
उन्होंने कहा, “सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता उपयोगिताएं, जल शोधन गोलियां सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।”
गौरतलब है कि फिलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष दो सप्ताह से चल रहा है, इसमें हजारों लोग मारे गए हैं, युद्ध का सबसे बड़ा खामियाजा गाजा को उठाना पड़ा है। पिछले सप्ताह गाजा में एक अस्पताल पर हुई गोलाबारी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved