img-fluid

युद्धग्रस्त फ़िलिस्तीन को मानवीय सहायता भेजी भारत ने – अरिंदम बागची

October 22, 2023

नई दिल्ली । भारत (India) ने युद्धग्रस्त फिलिस्तीन को (To War-torn Palestine) मानवीय सहायता (Humanitarian Aid) भेजी (Sent) । भारतीय वायु सेना का एक विमान छह टन से अधिक चिकित्सा सहायता और 30 टन से अधिक आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र के लिए रवाना हो चुका है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “भारत फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेज रहा है! आईएएफ सी-17 उड़ान फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।”
उन्होंने कहा, “सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता उपयोगिताएं, जल शोधन गोलियां सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।”

गौरतलब है कि फिलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष दो सप्ताह से चल रहा है, इसमें हजारों लोग मारे गए हैं, युद्ध का सबसे बड़ा खामियाजा गाजा को उठाना पड़ा है। पिछले सप्ताह गाजा में एक अस्पताल पर हुई गोलाबारी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।

Share:

जनता को झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं दिया शिवराज ने : कमलनाथ

Sun Oct 22 , 2023
सिवनी । पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि शिवराज (Shivraj) ने जनता को (To the Public) झूठी घोषणाओं के सिवाय (Except False Announcements) कुछ नहीं दिया (Has Given Nothing) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को सिर्फ भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी ही दी है। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved