काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मुश्किल समय से गुजर रहे यहां के नागरिकों की मदद के वादे के तहत भारत ने शनिवार को पहली बार जीवन रक्षक दवाओं की 1.6 टन खेप अफगानिस्तान पहुंचाई। यह दवाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों को सौंपी गई। यह खेप काबुल से दिल्ली आई उसी चार्टर्ड फ्लाइट में भेजी गई, जिसमें 10 भारतीयों व 94 अफगानिस्तानी अल्पसंख्यकों को शुक्रवार को भारत लाया था।
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद महमूदजई ने बताया कि मुश्किल समय में यह दवाएं कई परिवारों के लिए मददगार साबित होंगी। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि अफगानिस्तान में चुनौतीपूर्ण हालात देखते हुए सरकार ने दवाओं की खेप विमान से भेजने का निर्णय लिया। इससे पहले लाए गए 94 अफगानिस्तानियों में हिंदू व सिख समुदाय के लोग शामिल हैं।
भारत ने सड़क मार्ग से पाकिस्तान होते हुए 50 हजार टन अनाज व दवाएं अफगानिस्तान भेजने की घोषणा भी की थी, जिसकी तैयारियां हो रही हैं। भारत कोशिश में है कि अफगानिस्तान को मानवीय मदद बमिलती रहे। काबुल में सभी पक्षों को शामिल करते हुए सरकार बनाने व अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग किसी भी देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में न करने देने पर जोर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved