शिलांग । मेघालय (Meghalaya) के रहने वाले 23 वर्षीय प्रेमी के साथ रहने के लिए गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर आई 16 वर्षीय बांग्लादेशी किशोरी अपने परिवार के पास लौट गई है. सीमा सुरक्षा बल (BSf) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लड़की को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) को सौंप दिया गया था. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की बांग्लादेश (Bangladesh) स्थित जमालपुर जिले के बिलवार चार गांव की रहने वाली थी और गुरुवार को मेघालय के साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिले के ननीदिचार गांव में मिली.
बीएसएफ ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
प्रवक्ता ने बताया कि लड़की को पुलिस प्रतिनिधियों की उपस्थित में फ्लैग मीटिंग के दौरान बीजीबी को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, उसे परिवार को सौंप दिया गया है. बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर के महानिरीक्षक हरदीप सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सुलझाया जाता है ताकि दोनों सीमा रक्षा बलों के बीच रिश्तों को मजबूत किया जा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved