• img-fluid

    ICC की टी20 टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर कायम, वनडे रैकिंग में खिसका

  • May 04, 2021

    दुबई। भारत (India) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टी20 टीम रैंकिंग (T20 team rankings) में अपना दूसरा स्थान कायम रखा है, जबकि वनडे में उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे नंबर पर खिसक गया है. न्यूजीलैंड (New zealand) ने इंग्लैंड (England) को हटाकर वनडे में नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, यह रैंकिंग वार्षिक अपडेट के बाद सोमवार को जारी की गई. वनडे रैंकिंग में कीवी टीम टॉप पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान से विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है. न्यूजीलैंड को दो स्थान का फायदा हुआ है और उसके कुल 121 अंक हैं.

    नए अपडेट में मई 2020 के बाद खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत रखा गया है, जबकि पिछले दो साल के मैचों के अंकों को 50 प्रतिशत किया गया है. ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत और इंग्लैंड दोनों के 115 हैं लेकिन दशमलव अंकों में बेहतर स्थिति के कारण भारत तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड अब चौथे नंबर खिसक गया है.


    इस बीच, टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड ने अपना टॉप स्थान कायम रखा है. इंग्लैंड के 277 अंक है जबकि भारत उससे पांच रेटिंग अंक पीछे है. न्यूजीलैंड को टी20 रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. कीवी टीम पांचवें से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

    श्रीलंका (Srilanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) एक स्थान के फायदे से क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज की टीम दो स्थान के नुकसान के कारण 10वें नंबर पर है. टी20 रैंकिंग के अपडेट में 2017-18 के परिणामों को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन 2019-20 में खेले गए मैचों के आधार पर रैंकिंग तैयार की गई है.

    Share:

    सिंगापुर में भारतीय मूल की टीचर ने नौकरानी को गरम करछी से पीटा

    Tue May 4 , 2021
    सिंगापुर। सिंगापुर (Singapore) में भारतीय मूल की एक अध्यापिका (A teacher of indian origin) पर अपनी घरेलू सहायिका के उत्पीड़न का आरोप(Accused of harassment of domestic worker) लगा है जिसकी सुनवाई एक जिला अदालत में हुई. मामले के अनुसार नचम्मई सेलवा नचिअप्पन (Nachhammai Selva Nachiappan) और उसके 41 वर्षीय पति अरुणाचलम मुथैया(Arunachalam Muthaiah) पर उत्पीड़न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved