img-fluid

भारत ने कई उत्पादों से हटाया जवाबी शुल्क, किसानों को हो रहा फायदा: US

April 17, 2024

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई (Business Representative Katherine Tai) ने मंगलवार को कहा कि कई अमेरिकी उत्पादों (American products) पर शुल्क (टैरिफ) हटाने (Removal of tariffs) के भारत (India) के फैसले से चना, दाल, बादाम, अखरोट और सेब की पहुंच में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस फैसले देशभर के किसानों को फायदा हो रहा है।


ताई ने यह बयान राष्ट्रपति के 2024 व्यापार नीति एजेंडा पर हाउश वेज एंड मीन्स समिति की सुनवाई के दौरान दिया। उन्होंने जिक्र किया कि भारत और अमेरिका ने पिछले साल सितंबर में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के अंतिम बकाया विवाद को सुलझा लिया था और भारत कई अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क कम करने पर सहमत हुआ था।

कैथरीन ने बताया कि पिछले साल जून में भारत और अमेरिका ने छह डब्ल्यूटीओ विवादों को खत्म कर दिया। भारत कई अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए जवाबी शुल्क को हटाने पर सहमत हुआ। इसका मतलब है कि चना, दाल, बादाम अखरोट और सेब त बेहतर पहुंच हुई है, जिससे मिशिगन, ओरेगॉन और वॉशिंगटन सहित देशभर के किसानों को लाभ होगा।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा सितंबर में भारत और अमेरिका ने अंतिम बकाया डब्ल्यूटीओ विवाद को हल किया और भारत कई अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क कम करने पर सहमत हुआ। उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, वर्जीनिया और विस्कॉन्सिन में किसानों को फायदा होगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पिछले साल जी-20 शिखर सम्मेलन में सिरकत करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई थी जिसके बाद एक साझा बयान में दोनों देशों के बीच सातवें और अंतिम डब्ल्यूटीओ विवाद के निपटारे की सराहना की गई थी। पीएम मोदी ने जून में अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान डब्ल्यूटीओ में छह विवादों को हल किया गया था।

Share:

इजरायल हमले में मारा गया हिज्बुल्लाह का फील्ड कमांडर, रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइल अटैक में था शामिल

Wed Apr 17 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । ईरान के इजरायल(Israel) पर अटैक के बाद मिडिल ईस्ट (middle east)में तनाव का माहौल है. दक्षिणी लेबनान(southern lebanon) में इजरायली हमलों में हिज्बुल्लाह फील्ड कमांडर (Hezbollah field commander)समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. लेबनानी सिक्योरिटी सूत्रों ने कहा कि आधे साल में एक सप्ताह की शांति के बाद फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved