• img-fluid

    भारत ने Indo-US युद्धाभ्यास पर चीनी दावे को किया खारिज, दी ये नसीहत

  • December 02, 2022

    नई दिल्ली। भारत (India) ने चीन (China) के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने भारत-अमेरिका (Indo-US exercise) के बीच हो रहे सैन्य अभ्यास को पूर्व में हुए समझौतों के विरुद्ध (Military exercises contrary to prior agreements) करार दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धाभ्यास का पूर्व में हुए किसी भी समझौते से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि जिन समझौतों का चीन जिक्र कर रहा है, उनका वह खुद उल्लंघन करता आ रहा है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि औली में चल रहे भारत-अमेरिका सैन्य युद्धाभ्यास का 1993-96 में हुए भारत-चीन समझौतों से कोई संबंध नहीं है। चीनी पक्ष इन समझौतों के प्रावधानों का उल्लंघन करता आ रहा है। उसे इस बात पर विचार करना चाहिए कि वह क्यों इनका पालन नहीं कर रहा। बागची ने कहा कि भारत-अमेरिका का युद्धाभ्यास चल रहा है इसमें किसी तीसरे पक्ष को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।


    एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पेंटागन की रिपोर्ट को लेकर प्रवक्ता ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों पर किसी तीसरे पक्ष को दखल देने का अधिकार नहीं है। दरअसल, पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने भारत-अमेरिका के बढ़ते रिश्तों पर टिप्पणी की है तथा इसमें पूर्वी लद्धाख के मुद्दे पर बातचीत में धीमी प्रगति का भी जिक्र है। बागची ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बातचीत का फायदा हो। भारत एलएसी से सैनिकों की वापसी और तनाव घटाने के पक्ष में है।

    जर्मनी की विदेश मंत्री भारत आ रही हैं
    बागची ने कहा कि जर्मनी की विदेश मंत्री एनालीना बेयरबॉक 5-6 दिसंबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। वह पांच दिसंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ वार्ता करेंगी, जिसमें सामरिक गठजोड़, साझा हितों से जुड़े द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जर्मनी और भारत के बीच सामरिक गठजोड़ है। जर्मनी की विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाई
    प्रवक्ता ने बताया कि भारत और जर्मनी ने वर्ष 2021 में अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनायी है। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी सम्मेलन में हिस्सा लेने बर्लिन गए थे। इसके अलावा जी7 देशों की बैठक में सहभागी देश के रूप में शामिल हुआ था। इससे पूर्व गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

    Share:

    ओसामा बिन लादेन के बेटे का बड़ा खुलासा, बताया- पिता कुत्तों पर करता था केमिकल हथियारों का टेस्ट

    Fri Dec 2 , 2022
    नई दिल्‍ली । अलकायदा के मारे जा चुके प्रमुख ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उसके बेटे (son) ने किया है. बेटे ने दावा किया है कि उसका पिता उसे अपने नक्शेकदम पर चलने का प्रशिक्षण दे रहा था और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved