डेस्क: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की और आयरलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया. बता दें, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड की पारी को सस्ते में समेट दिया.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ये फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाने में कामयाब रही. इस दौरान ओपनर प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शतकीय पारियां खेलीं. वहीं, विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी अर्धशतक जड़ा. बता दें, भारतीय टीम महिला वनडे में 400 का स्कोर पार करने वाली पहली एशियाई टीम है. टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में भी 350 से ज्यादा रन बनाए थे.
इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ऑयरलैंड की बल्लेबाजी काफी खराब रही. वह 31.4 ओवर ही खेल सकी और 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान आयरलैंड की कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी. वहीं, टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. तनुजा कंवर भी 2 सफलता हासिल करने में कामयाब रहीं. तितास साधु, सयाली सतघरे, मिन्नु मनी ने भी 1-1 विकेट झटका.
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना इस मुकाबले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी मैच विनर रहीं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान प्रतिका रावल ने 129 गेंदों पर 154 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली. वह वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बल्लेबाज भी बनीं. उन्होंने इस पारी के दौरान 12 चौके और 7 छक्के जड़े.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved