img-fluid

भारत ने 10 फीसदी घटाए पाम तेल के रेट, सोया व सूरजमुखी तेलों का बढ़ाया आयात

December 02, 2021

नई दिल्‍ली । भारतीय खाद्य तेल रिफाइनरी (Indian Edible Oil Refinery) ने पाम के आयात में बड़ी कटौती के साथ सोया व सूरजमुखी तेलों का आयात बढ़ा दिया है। इससे पाम तेल (palm oil) की कीमतें एक महीने में 10 फीसदी नीचे आ गई हैं।

ट्रेडिंग फर्म जीजी पटेल एंड निखिल रिसर्च कंपनी के एमडी गोविंदभाई पटेल का कहना है कि नवंबर में पाम तेल पिछले महीने के अपने रिकॉर्ड स्तर से 10 फीसदी नीचे आ चुका है। रिफाइनर अमूमन पाम तेल को तरजीह देते हैं लेकिन नवंबर में इसके और सोया तेल की कीमतों में महज 20 डॉलर का अंतर रह गया, जो पिछले साल 120 डॉलर था।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड पाम 1,395 डॉलर प्रति टन (लागत, बीमा व ढुलाई जोड़कर) के भाव है, जबकि सोयाबीन क्रूड 1,415 डॉलर और सूरजमुखी क्रूड 1,445 डॉलर प्रति टन में मिल रहा है। यही कारण है कि नवंबर में पाम तेल आयात 5.85 लाख टन रहा, जो अक्तूबर में 6.93 लाख टन था।

दूसरी ओर, सोया तेल का आयात अक्तूबर के 2.17 लाख टन से बढ़कर 4 लाख टन और सूरजमुखी का 1.17 लाख टन से 2 लाख टन पहुंच गया। दिसंबर में भी पाम तेल का आयात 6 लाख टन से कम रहने का अनुमान है, जबकि सोया तेल की खरीद 4 लाख टन से ऊपर जा सकती है।

Share:

इटावा: जला दिए गए 5 लाख रुपये के कंडोम... जानें आखिर क्‍या हुआ ऐसा

Thu Dec 2 , 2021
इटावा. परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यूं तो बहुत कदम उठाए जाते हैं. लेकिन अधिकांश केसेस में अफसरों की लापरवाही के कारण लोग विभिन्न सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. हाल ही इटावा में अफसरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया. दरअसल परिवार नियोजन के उद्देश्य से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved