नई दिल्ली। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराने के साथ ही भारतीय टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से भारत को हटाकर नंबर एक टेस्ट टीम बन सकती है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेल जा रहे मुकाबले के नतीजे से नंबर एक टेस्ट टीम का फैसला होगा। ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतते ही पहले स्थान पर आ जाएगा। वहीं पाकिस्तान के जीतने पर भारत पहले स्थान पर बना रहेगा।
आईसीसी की आधिकारिक रैंकिंग में अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 119 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं भारत के पास 116 अंक हैं और यह टीम दूसरे स्थान पर है। आईसीसी बुधवार को रैंकिंग जारी करता है, जिसमें हर सप्ताह में हुए मैचों और उनके टीमों या खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बदलाव किया जाता है। 16 मार्च को जारी होने वाली रैंकिंग में भारत-श्रीलंका और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के मैच के नतीजों के आधार पर बदलाव होंगे। इस दौरान भारत नंबर एक टीम बन सकता है।
कराची टेस्ट का नतीजा आने के बाद तय होगी रैंकिंग
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेले जा रहे टेस्ट का नतीजा आने के बाद टेस्ट रैंकिंग की स्थिति साफ होगी। ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएगी। वहीं पाकिस्तान की टीम छठें स्थान पर बनी रहेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में हैं और उसका जीतना लगभग तय है। ऐसे में भारत से नंबर एक का पायदान जल्द ही छिन सकता है।
अब पाकिस्तान की जीत जरूरी
अगर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज के तीनों मैच ड्रॉ रहते हैं तो भी भारत आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच जाएगा। इस स्थिति में भारत के पास 116 अंक होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास 115 अंक रहेंगे। वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक मैच जीतने पर भी यही स्थिति रहेगी और भारत आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर बना रहेगा। इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो चुका है और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब है। ऐसे में भारतीय फैंस को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान तीसरा टेस्ट मैच जीते तभी भारत पहले स्थान पर बना रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved