img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेल‍िया को रौंदा, कोहली ने लूटी महफिल

  • March 04, 2025

    नई दिल्ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) का अजेय रथ जारी है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में एंट्री कर ली है. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला गया.

    इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे. इस जीत के साथ रोहित ब्रिगेड ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल एंट्री कर ली है. जहां उसकी टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है.


    भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 43 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल 8 और कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 134 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए.

    मगर इसी बीच कोहली ने 54 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. तीसरे विकेट के बाद कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी की. यहां अक्षर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 225 रनों पर भारत की आधी टीम सिमट गई. विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े.

    भारत का स्कोरकार्ड:

    बल्लेबाजरन व‍िकेट
    शुभमन गिल8बोल्ड ड्वार्शिस
    रोहित शर्मा28LBW बोल्ड कोनोली
    श्रेयस अय्यर45बोल्ड जाम्पा
    अक्षर पटेल27बोल्ड एलिस
    विराट कोहली84कैच ड्वार्शिस, बोल्ड जाम्पा

    Share:

    PM Modi inaugurated India's largest wildlife rescue center Vantara

    Tue Mar 4 , 2025
    Vantara is home to more than 2,000 species and over 1.5 lakh rescued, endangered, and threatened animals. PM explored various facilities at the centre. He closely interacted with various species of animals which have been rehabilitated there. PMvisited the wildlife hospital at Vantara and saw the veterinary facilities which are equipped with MRI, CT scans, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved