• img-fluid

    IMO में भारत का प्रस्तावः 2030 तक समुद्री ईंधन मिश्रण के 5% में हो शून्य कार्बन

  • July 04, 2023

    लंदन (London)। भारत (India) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (International Maritime Organization) को यथार्थवादी लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। भारत ने आईएमओ (IMO) से कहा कि 2030 तक समुद्री ईंधन मिश्रण (marine fuel mix) के पांच प्रतिशत में शून्य कार्बन (5 percent zero carbon) हो। आईएमओ की समुद्री पर्यावरण संरक्षण समिति के 80वें सत्र में भारत भी शामिल हुआ। सत्र में भारतीय प्रतिनिधि अजितकुमार सुकुमारन (Ajithkumar Sukumaran) ने कहा कि अवास्तविक लक्ष्य सरकारों पर अनुचित दबाव डालेगा।


    जलवायु परिवर्तन का भारत पर खतरा
    जहाजरानी मंत्रालय के मुख्य सर्वेक्षक-सह-अतिरिक्त महानिदेशक सुकुमारन ने कहा कि अवास्तविक लक्ष्य के कारण सरकार पर त्रुटिपूर्ण नीतियों, अस्थिर निवेश और आधे-अधूरे, अपरिपक्व तकनीकी समाधानों के लिए दबाव पड़ेगा, जिसका व्यापार पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। इस वजह से भारत जलवायु परिवर्तन सूचकांक में काफी खतरनाक श्रेणी में आता है। भारत ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें सुनिश्चित किया गया था कि परिवर्तन किसी को पीछे छोड़े बिना सुचारू और समावेशी हो।

    हरित ऊर्जा में परिवर्तन को प्रोत्साहित करना है उद्देश्य
    ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर भारत ने सकारात्मक रुख अपनाया। भारत ने कहा कि इन फैसलों के पीछे का मकसद किसी उद्योग को दंड देना बिल्कुल नहीं है। बल्कि, हरित ऊर्जा में परिवर्तन को प्रोत्साहित करना है। भारत ने आगाह किया कि कोई भी आर्थिक उपाय अकेले पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकता। भारतीय प्रतिनिधि ने चीन, नॉर्वे, जापान और आईसीएस सहित विभिन्न सह-प्रायोजकों को धन्यवाद कहा। सुकुमारन ने कहा कि हम इनमें योग्यता देखते हैं। हालांकि, इसमें अधिक सुधार और संयोजन की आवश्यकता है। भारत ने समुद्री क्षेत्र से उत्सर्जन के सभी पहलुओं को दिल से समर्थन देने के लिए कसम खाई।

    Share:

    France: सरकार के समर्थन में आए लोग, छठे दिन हिंसा में आई कमी, अब तक 3354 दंगाई गिरफ्तार

    Tue Jul 4 , 2023
    पेरिस (Paris)। ट्रैफिक नियम तोड़ने (Breaking traffic rules) पर17 वर्षीय किशोर की 27 जून को पुलिस कार्रवाई में मौत के बाद से फ्रांस (France) में गृह युद्ध जैसा माहौल (Civil war like atmosphere) बना हुआ है। छठे दिन मृतक किशोर की दादी की तरफ से दंगा खत्म करने की अपील के बाद हिंसा में कमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved