नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें 28 अगस्त को एशिया कप के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस मैच में दोनों टीमों की जंग देखने के लिए फैन्स उत्सुक हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक किस्सा सुनाया है, जो भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर है.
#CricketLegends: A speedster who redefined #GreatestRivalry with the 🇮🇳 batters!
Check out the chat between @shoaib100mph & @bhogleharsha as we gear up for #INDvPAK at the Asia Cup!#BelieveInBlue | #AsiaCup2022 | Aug 28, 6 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/a30MX1xJrO
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 14, 2022
शोएब बोले कि मुझे नहीं पता था क्योंकि मैं तो सिर्फ अपनी दुनिया में खोया हुआ था. मैं सामने नहीं देखता था कि कौन-सा बल्लेबाज खड़ा है, हम बस यही कोशिश करते थे कि कितनी तेज़ बॉल कर सकें. हमारा फोकस यही होता था कि कब बॉल स्विंग हो रही होगी, हम तेज़ बॉल कब करेंगे.
पाकिस्तान के लीजेंड बॉलर ने कहा कि क्योंकि जबतक आप पाकिस्तान को मैच नहीं जिताएंगे, तबतक आप स्टार नहीं बन पाएंगे. इसलिए हमारी कोशिश अपनी टीम को मैच जिताने की होती थी. बता दें कि शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच की जंग काफी फेमस रही.
अगर एशिया कप (Asia Cup) की बात करें तो इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा और यूएई में खेला जाएगा. 27 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि 28 अगस्त को भारतीय समयानुसार 7.30 बजे भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved