मेलबर्न। टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है। 23 अक्तूबर को होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। हालांकि, टी20 विश्व कप इससे काफी पहले शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
इससे पहले टूर्नामेंट में शामिल सभी 16 टीमों के कप्तान साथ नजर आए। सभी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन भी मनाया। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिलने पर क्या बातें करते हैं।
रोहित ने कहा “जब हम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान से मिले, तो हम अपने परिवार, जीवन और हमारे पास कौन सी कारें हैं, इस बारे में बात कर रहे थे। हम उनके खिलाफ खेल के महत्व को समझते हैं, लेकिन हर समय इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।” एशिया कप के दौरान रोहित ने बाबर से पूछा था कि वह शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में बाबर ने कहा था कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
बाबर आजम ने इस पर कहा कि “ये (रोहित शर्मा) मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके इनसे एक्सपीरियंस लूं। क्योंकि इन्होंने इतना खेला है। हम जितना सीखेंगे उतना हमारे लिए अच्छा है।” बाबर आजम और विराट कोहली भी काफी अच्छे दोस्त हैं। विराट के खराब दौर के दौरान बाबर ने ट्वीट कर लिखा था कि यह समय भी बीत जाएगा और कोहली ने इसका जवाब भी दिया था।
खास रहा बाबर का 28वां जन्मदिन
बाबर आजम ने अपना 28वां जन्मदिन 15 देशों की टी20 टीम के कप्तानों के साथ मनाया। उन्होंने सभी के साथ केक काटा और काफी मस्ती भी की। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच उनके लिए केक लेकर आए और स्कॉटलैंड के कप्तान ने केक काटने में उनकी मदद भी की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved