नई दिल्ली । एक बार फिर मैदान पर फैंस को भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच कड़ा मुकाबला (Fierce Competition) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में देखने को मिलेगा (Will See) । एशियाई क्रिकेट परिषद ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 2022 संस्करण इस साल के अंत में श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा।
2016 संस्करण की तरह इस साल भी टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। क्वालीफायर 20 अगस्त से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट, जिसे हर दो साल में आयोजित किया जाता है, आखिरी बार 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था, जहां भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पड़ोसी देश बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी थी।टूर्नामेंट का 2020 संस्करण एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था और इसे जून 2021 में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन 2021 में भी, महामारी के कारण टूर्नामेंट नहीं हो पाया था।
ऐसे में अब, 4 साल के बाद, टूर्नामेंट वापसी करेगा और इस बार इसमें छह टीमें शामिल होंगी। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम होगी। 20 अगस्त से शुरू होने वाला क्वालीफायर टूर्नामेंट चार टीमों के बीच खेला जाएगा। ये टीमें संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग हैं। जो टीम विजेता रहेगी वो एशिया कप में हिस्सा लेने वाली छठी टीम होगी। हालांकि टीमों के बीच कब-कहां होंगे, इसका शेड्यूल सामने आना बाकी है।
बता दें कि भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम है। अब तक हुए 14 संस्करणों में भारत ने रिकॉर्ड सात खिताब जीते हैं। द मेन इन ब्लू 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में विजेता के रूप में उभरा। वहीं श्रीलंका ने इसे 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में जीता है। पाकिस्तान ने इसे जीता है दो बार, यानी 2000 और 2012 में। बांग्लादेश पिछले दो संस्करणों में फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है, लेकिन निर्णायक मुकाबले में भारत को पछाड़ने में असफल रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved