नई दिल्ली । भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम बहुत तेजी से हो रहा है. 92 दिनों में 12 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. ऐसा करने में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (America) को 97 दिन और चीन (China) को 108 दिन लगे. भारत (India) में अब तक 12,26,22,590 कोरोना वैक्सीन डोज दी गई, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. टीकाकरण अभियान के 92वें दिन यानी 17 अप्रैल को 26,84,956 वैक्सीन खुराक दी गई, जिनमें से 20,22,599 लोगों को पहली डोज और 6,62,357 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई.
भारत मे अब तक 91,28,146 हेल्थकेयर और 1,12,33,415 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 57,08,223 हेल्थकेयर और 55,10,238 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,55,94,522 लोगों को पहली और 38,91,294 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 4,04,74,993 लोगों को पहली और 10,81,759 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
बतादें कि देश में अब तक दी गई कुल डोज का 59.5% आठ राज्यों में दिया गया है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved