नई दिल्ली: भारत का T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पहुचने का सपना चकनाचूर हो गया है. भारतीय फैंस फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मैच की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन इंग्लिश टीम ने भारतीय अरमानों को किनारे लगाकर खुद फाइनल में जगह बना ली है. एलेक्स हेल्स और कप्तान जॉस बटलर की धमाकेदार पारी की बदौलत ऐडिलेड में खेले गए सेमीफाइलन मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ भारत का इस विश्व कप में सफर समाप्त हो गया और फाइनल मुकाबला रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और विकेट भी जल्दी ही गिर गए. केएल राहुल दूसरे ही ओवर 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए. कप्तान रोहित शर्मा भी 27 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब सूर्यकुमार यादव सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद विराट और हार्दिक की जोड़ी ने टीम को संभाला. विराट कोहली ने एक बार फिर नॉकआउट मुकाबले में अर्धशतक लगाया, लेकिन बुरी खबर ये रही कि विराट 50 रन बनाते ही आउट हो गए. विराट ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved