नई दिल्ली: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरकार टीम इंडिया का खाता खुल गया है. पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके दम पर पाकिस्तानी टीम सिर्फ 105 रन ही बना सकी. बल्लेबाजों ने हालांकि फिर निराश किया और इस मुकाबले को मुश्किल बना दिया लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (29) ने एक बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला. उम्मीद के मुताबिक दिन के वक्त खेले गए मुकाबले में पिच धीमी ही साबित हुई और बड़े शॉट लगाना आसान नहीं था. इसके बावजूद कसी हुई गेंदबाजी की जरूरत थी और पहले ओवर से ही भारत ने इसे सफलतापूर्वक लागू किया. मीडियम पेसर रेणुका सिंह ने पहले ओवर में ही ओपनर गुल फिरोजा को बोल्ड कर शानदार शुरुआत की थी. वहीं स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांचवें ओवर में सिदरा अमीन का विकेट हासिल कर लिया था.
टीम इंडिया का प्रदर्शन इस मैच में शुरू से ही बेहतर नजर आया लेकिन पिछले मुकाबले वाली एक गलती फिर देखने को मिली. भारतीय लेग स्पिनर आशा शोभना ने गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन उनकी फील्डिंग किसी स्कूली बच्चों से भी ज्यादा खराब रही. आशा ने मैच में दो बार बेहद आसान से कैच ड्रॉप कर दिये और संयोग से दोनों कैच पेसर अरुणधति रेड्डी के अलग-अलह ओवर में छूटे. अरुणधति का हौसला इसके बाद भी नहीं टूटा और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लेते हुए पाकिस्तानी बैटिंग की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान के लिए अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार ने 28 रन बनाए जिसके दम पर टीम 105 रन तक पहुंच पाई. रेड्डी के अलावा श्रेयांका पाटिल को भी 2 विकेट मिले.
जहां तक भारत की बैटिंग की बात है तो उसका वही हाल हुआ जो पिछले 3 मैच में देखने को मिला था. दो वॉर्म-अप मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर तेज शुरुआत दिलाने में नाकाम रहा. स्मृति मंधाना सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज ने ओपनर शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन हालत ये थी कि 8वें ओवर में भारतीय पारी की पहली बाउंड्री आई. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की लेकिन ये बेहद धीमी थी. यहीं पर शेफाली आउट हुई और कप्तान हरमनप्रीत क्रीज पर आईं.
इससे पहले के मुकाबलों में हरमनप्रीत तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतर रही थीं और इसे ही बरकरार रखने का ऐलान कोच कर चुके थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के तुरंत बाद ये फैसला बदलना पड़ा और इसका फायदा भी हुआ. हालांकि उनकी आंखों के सामने लगातार गेंदों पर जेमिमा और ऋचा घोष आउट हो गए, जिसने एक बार के लिए टेंशन बढ़ा दी. फिर भी कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. जीत से 2 रन पहले हालांकि हरमनप्रीत रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गईं लेकिन इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ा और भारत ने 18.5 ओवर में 108 रन बनाकर जीत दर्ज की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved