• img-fluid

    देश में जल्‍द लागू होगी ‘एक देश एक दाम’ नीति, दिल्ली से कोलकाता तक सोना का होगा एक ही रेट

  • July 18, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में हर राज्य, हर बड़े शहर में सोने का दाम अलग होता है। इसमें राज्यों की टैक्स की दर (Tax Rate) के अलावा और कई चीजें जुड़ी होती हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द सोने (Gold) की एक देश एक दाम नीति (one country one price policy) लागू होने वाली है। इस नीति के लागू होने के बाद सभी जगह सोने के भाव समान होंगे। इस नीति को जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ने भी समर्थन दिया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए देशभर के तमाम बड़े आभूषण विक्रेता सहमत हो गए हैं।

    खबरों के मुताबिक, सितंबर 2024 में होने वाली बैठक में इस नीति को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है। हालांकि, इस नीति को लागू करने और उसके बाद उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए स्वर्ण उद्योग नई योजना बना रहा है।

    दरअसल यह केंद्र सरकार की प्रस्तावित योजना है, जिसका लक्ष्य पूरे देश में एक समान सोने की कीमतें लागू करना है। इस नीति के लागू होने के बाद आप देश के किसी भी कोने में सोने की खरीद-फरोख्त एक दाम पर होगी।


    नेशनल बुलियन एक्सचेंज बनेगा
    इसके लिए सरकार नेशनल बुलियन एक्सचेंज यानी राष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज स्थापित करेगी। इस एक्सचेंज के जरिए सोने की कीमत का निर्धारण होगा। इसके जरिये तय कीमत पर आभूषण विक्रेता सोना बेचेंगे।

    घट सकते हैं सोने के दाम
    इस नीति के लागू होने से बाजार में पारदर्शिता बढ़ेगी। सोने की कीमतों में अंतर कम होने की वजह से इसकी कीमतों में भी कमी आ सकती है। इसके अलावा अभी जो सोने की मनमानी कीमतें वसूलने की प्रवृत्ति पर भी लगाम लगेगी।

    ग्राहकों के लिए फायदेमंद
    यह नीति ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। सोने की एक ही दर होने से सभी ग्राहकों एक ही कीमत पर आभूषण मिलेंगे। पूरे देश में एक ही दर होने से सोने का बाजार और अधिक बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा राज्यों में अलग-अलग कीमतों के एक होने से सोने की कीमत में कमी आ सकती है। ऐसा होने से स्वर्ण उद्योग में भी उचित प्रतिस्पर्धी माहौल बनेगा।

    Share:

    बढ़ते जा रहे बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ, झारखंड में भी असम जैसा हाल; सरमा ने जताई चिंता

    Thu Jul 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों (Headlines)में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma)ने बुधवार को रांची (Ranchi)में कहा कि झारखंड को असम(Jharkhand to Assam) को एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए कि कैसे बांग्लादेश से घुसपैठ के कारण राज्य की जनसंख्या में परिवर्तन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved