• img-fluid

    करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी मॉडल के फोटो शूट पर भारत ने जताई आपत्ति, राजनयिक को किया तलब

  • December 01, 2021

    नई दिल्ली। करतारपुर साहिब(Kartarpur Sahib) में एक पाकिस्तानी मॉडल (pakistani model) के कपड़ों के ब्रांड के फोटो शूट (clothing brand photo shoot) पर भारत (India) ने “गहरी चिंता” व्यक्त की है. इस मामले में भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से पाकिस्तान(pakistan) के सबसे वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया.
    विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने एक बयान में कहा कि भारत(India) ने पाकिस्तान (Pak)के राजनयिक को बताया है कि “इस निंदनीय घटना ने भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है”.
    विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक पूजा स्थलों के अपमान और अनादर की इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं इन समुदायों की आस्था के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करती हैं.”



    विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया है, ‘हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी इस मामले की ईमानदारी से जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.”
    बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा (pakistani model suleha) ने सोशल मीडिया पर फोटो शूट के लिए ट्रोल होने के बाद लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी थी.
    अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मॉडल ने लिखा, “हाल ही में मैंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जो किसी शूट या किसी अन्य चीज का हिस्सा भी नहीं था. मैं सिर्फ इतिहास जानने और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए करतारपुर गई थी. मैंने ऐसा किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं किया था.
    मॉडल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “हालांकि, अगर मैंने किसी को चोट पहुंचाई है या वे सोचते हैं कि मैं वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं करता हूं तो मुझे खेद है. मैंने और भी लोगों को वहां तस्वीरें लेते देखा और मैंने भी वहीं किया.’

    Share:

    अमेरिका की मजबूती के पीछे खड़ी है ये पांच कंपनियां!

    Wed Dec 1 , 2021
    नई दिल्ली। अमेरिका (America) दुनिया में सुपर पावर (Super Power) है, उसकी इस ताकत के पीछे मजबूत अर्थव्यवस्था(strong economy) है. अमेरिका (US) की इस मजबूती में अमेरिकी कंपनियों का बड़ा योगदान(Major contribution of American companies) है. हर सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों (American companies) का बोलबाला है. यही नहीं, अमेरिकी कंपनियों(American companies) का कारोबार पूरी दुनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved