जयपुर। देश के प्रसिद्ध ताज होटलों में से एक जयपुर के रामबाग पैलेस को अंतरराष्ट्रीय कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स 2020 की ओर से भारत के टॉप होटल्स में से नम्बर एक और विश्व के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से 15वें नम्बर की रैकिंग दी गई है।
रामबाग पैलेस के महाप्रबंधक अशोक राठौड़ ने बताया कि यह प्रतिष्ठित वैश्विक मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह दुनिया भर के पर्यटकों के लिए भारत सहित राजस्थान एवं जयपुर को लोकप्रिय डेस्टिनेशन के रूप में ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। ये पुरस्कार हमारी टीम के वर्षों के समर्पण का परिणाम है।
रामबाग पैलेस मूल रूप से 1835 में बनाया गया था। यह रानी की पसंदीदा हैंडमेडेन का घर था और फिर यह शाही गेस्टहाउस और शिकार लॉज बना। 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास बन गया। रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा से युक्त शाही जीवन का अनुभव प्रदान करता है। इतिहास से भरपूर यह पैलेस 47 एकड़ में स्थापित है।
अंतरराष्ट्रीय कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर्स रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स प्रतिवर्ष पाठकों के वोटों के आधार पर ट्रैवल वल्र्ड के सर्वश्रेष्ठ को दिया जाता है। 33वें रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स में यह प्रथम अवसर है जब वोटर्स ने अपनी पसंद को चुना, जबकि अधिकांश दुनिया थम सी गई थी और वे यात्रा नहीं कर रहे थे। (एजेंसी, हि.स).
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved