नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने देश में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) से उत्पन्न हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत(India) अब विश्व का कोरोना केंद्र(Corona center of the world) बन गया है। देश के हालात से पूरी दुनिया विचलित(Distracted the whole world) हो गई है। कोविड-19 (Covid-19) पूर्ण तबाही लाया है, यह लहर नहीं है, यह सुनामी है जिसने सब कुछ तबाह कर दिया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘कोविड-की वर्तमान स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पूरी तरह से गलती है, वह अत्यंत केंद्रीकृत, व्यक्तिगत सरकारी मशीनरी चला रहे हैं। वह खुद की छवि बनाने में पूरी तरह से और ठोस तरीके लगे हुए हैं और उनका पूरा ध्यान असल बात की बजाय छवि पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कोराना वायरस(Corona Virus) फैलाने वाले कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया और उन कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकर घमंडी है। वह वास्तविकता की बजाय पर धारणा पर ध्यान केंद्रित करती है, कोरोना वायरस से केवल विनम्रता अपनाकर लड़ा जा सकता है। ऐसे में जब कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है, सरकार ने गेंद अब राज्यों की पाले में डाल दी है। तंज करते हुए राहुल ने कहा, ‘नागरिक वास्तव में ‘आत्मनिर्भर’ हो गए हैं।’