• img-fluid

    यूक्रेन में शांति संयुक्‍त बयान पर भारत ने क्‍यों नहीं किए हस्‍ताक्षर, रुस और चीन ने भी बनाई दूरी

  • June 17, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारत(India) समेत कुछ देशों ने यूक्रेन में शांति(countries demanded peace in Ukraine) के लिए स्विट्जरलैंड(Switzerland) द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन(Summits held) में संयुक्त बयान(Joint statement) पर हस्ताक्षर (Signature)नहीं किए। भारत ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रूस और यूक्रेन के बीच ‘ईमानदारी और व्यावहारिक भागीदारी’ का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने स्विस रिसॉर्ट बर्गेनस्टॉक में आयोजित शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें कई राष्ट्राध्यक्षों सहित 100 से अधिक देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


    भारत ने शिखर सम्मेलन से जारी होने वाले किसी भी विज्ञप्ति या दस्तावेज से खुद को अलग कर लिया। अपने संक्षिप्त संबोधन में भारत के वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि शांति शिखर सम्मेलन में भारत भागीदारी और यूक्रेन के शांति फार्मूले पर आधारित वरिष्ठ अधिकारियों की कई पूर्व बैठकें ‘हमारे स्पष्ट और सुसंगत दृष्टिकोण के अनुरूप हैं कि स्थायी शांति केवल बातचीत और कूटनीति के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती है।’

    रविवार को संपन्न हुए शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भविष्य की शांति प्रक्रिया को प्रेरित करना था। रूस को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था, जबकि चीन ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने शिखर सम्मेलन के उद्घाटन और समापन पूर्ण सत्र में भाग लिया।

    विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत ने इस शिखर सम्मेलन से जारी होने वाले किसी भी विज्ञप्ति या दस्तावेज से खुद को संबद्ध नहीं किया है।’ मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘सम्मेलन में भारत की भागीदारी, साथ ही यूक्रेन के शांति फार्मूले पर आधारित पूर्ववर्ती एनएसए या राजनीतिक निदेशक स्तर की बैठकों में भागीदारी, संवाद और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान को सुगम बनाने के हमारे सतत दृष्टिकोण के अनुरूप है।’

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का मानना ​​है कि इस तरह के समाधान के लिए संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों के बीच ईमानदारी और व्यावहारिक भागीदारी की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा, ‘इस संबंध में, भारत सभी हितधारकों के साथ-साथ दोनों पक्षों के साथ बातचीत जारी रखेगा, ताकि शीघ्र और स्थायी शांति लाने के लिए सभी गंभीर प्रयासों में योगदान दिया जा सके।’ स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि 83 देशों और संगठनों ने ‘यूक्रेन में शांति पर उच्च स्तरीय सम्मेलन’ के अंत में संयुक्त बयान को मंजूरी दी।

    Share:

    संसद परिसर में मूर्तियों की शिफ्टिंग पर क्यों भड़की कांग्रेस?

    Mon Jun 17 , 2024
    नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने रविवार को संसद भवन परिसर (Parliament premises) में ‘प्रेरणा स्थल’ (‘Place of inspiration’) का उद्घाटन किया जिसमें देश के महान नेताओं (great leaders) की मूर्तियों (statues) को नई जगह पर स्थापित किया गया है. विपक्ष (Opposition) ने इस पर आपत्ति जताई है और इसे ‘लोकतंत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved