• img-fluid

    भारत की निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, 52 किग्रा. कैटेगरी में रचा इतिहास

  • May 20, 2022

    नई दिल्ली । वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में भारत की निकहत जरीन ने इतिहास रच दिया है. गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. 52 किग्रा. कैटेगरी में निकहत जरीन ने थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस (Jitpong Jutamas) को 5-0 से मात देकर जीत दर्ज की.

    पूरी फाइट के दौरान निकहत जरीन का दबदबा देखने को मिला, उन्होंने अपने बाउट की शुरुआत ही विरोधी बॉक्सर को राइट हैंड से जैब मारते हुए की थी. निकहत जरीन लगातार इस टूर्नामेंट में छाई रहीं, पहले सेमीफाइनल में उन्होंने 5-0 से जीत दर्ज की, जिसके आखिरी चार राउंड में सभी जजों ने उनके हक में ही फैसला सुनाया था. अब फाइनल में भी ऐसा ही दबदबा देखने को मिला.


    निकहत जरीन ने पिछले कुछ वक्त में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 2019 की एशियन चैम्पियनशिप में भी निकहत जरीन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. जबकि इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ब्राजील की कैरोलिन डे अल्मीडा को 5-0 से मात दी थी.

    25 साल की निकहत जरीन पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में 6 बार गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. भारत की ओर से वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी. गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. अब इस लिस्ट में युवा बॉक्सर निकहत जरीन का भी नाम जुड़ गया है.

    निकहत जरीन ने हाल ही में Strandja Memorial में मेडल जीता था, वह यहां दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं. यहां उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट को मात दी थी, अब वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद निकहत जरीन से उम्मीदें बढ़ गई हैं. ऐसे में अब निगाहें सीधा पेरिस ओलंपिक पर टिकी हैं.

    Share:

    पहले से BJP के लिए काम कर रहे थे जाखड़, पहुंचा रहे थे नुकसान: कांग्रेस

    Fri May 20 , 2022
    चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भाजपा में शामिल होने वाले सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगवा पार्टी में अब जाकर औपचारिक रूप से शामिल हुए हैं, लेकिन उन्होंने भाजपा के लिए बहुत पहले काम करना शुरू कर दिया था और हिंदुत्व की राजनीति कर रहे थे. वडिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved