• img-fluid

    भारत-नेपाल के बीच परियोजना क्रियान्वयन समीक्षा बैठक 17 अगस्त को

    August 12, 2020

    नई दिल्ली । नेपाल में भारत द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित समीक्षा बैठक 17 अगस्त को होगी, जिसमें भारत और नेपाल के अधिकारी भाग लेंगे। नेपाल और भारत के बीच पिछले दिनों सीमा व अन्य कारणों से जारी बयानबाजी के बीच यह पहली बैठक होगी। इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में आई खटास कम होने की संभावना है।

    नेपाल के विदेश मंत्रालय में इस बैठक की पुष्टि की है। ‘नेपाल-भारत ओवरसाइट मेकैनिज्म’ की यह आठवीं बैठक होगी। नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री प्रदीप ग्यावली ने एक स्थानीय अखबार से कहा कि केवल सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच के संबंधों को पूरी तरह से ताक पर नहीं रखा जा सकता। हमारे पास इसके अलावा कोई अन्य विकल्प भी नहीं है।

    इस पूरी कार्यप्रणाली की स्थापना नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने सितंबर 2016 तय की थी। इस बैठक में नेपाल की ओर से विदेश मंत्रालय में सचिव शंकर दास बैरागी और भारत की ओर से नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा अपने-अपने देशों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

    Share:

    जाह्नवी कपूर ने पिता बोनी कपूर संग तस्वीर शेयर कर लिखा खास नोट

    Wed Aug 12 , 2020
    बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने मंगलवार को अपने पिता फिल्म निर्माता बोनी कपूर के लिए अपने प्यार का जिक्र करते हुए एक खास नोट लिखा है। 23 वर्षीय अभिनेत्री ने बोनी कपूर को सबसे बड़े प्यारे चीयर लीडर करार दिया और कहा कि उनके पास दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं। अभिनेत्री ने अपने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved