डेस्क: अमेरिका के पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया बयान को आतंकी हमले की लिए जिम्मेदार माना है, जिसमें आर्मी चीफ ने कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है. माइकल रुबिन ने कहा कि असीम मुनीर के बयान ने आतंकी हमले के लिए उकसाने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि अब भारत को पाकिस्तान की गर्दन की नस काटने की जरूरत है. अब कोई कूटनीतिक रवैया नहीं चल सकता.
अमेरिकी थिंक टैंक अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान कई दशकों से लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को पनाह देता आ रहा है. पाकिस्तान के राजनयिक अक्सर पश्चिमी देशों को गुमराह करते रहे हैं, जिससे इन संगठनों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. नतीजतन, अब न केवल पाकिस्तान बल्कि बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में भी आतंकवादी नेटवर्क फैलता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका आतंकवादी नेटवर्क को फैलाने में काफी मददगार साबित होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved