• img-fluid

    भारत के मुस्लिमों में नफरत फैलाने की हो रही साजिश! टॉप जैश फाइनेंसर कर रहा Social Media का इस्‍तेमाल

  • August 13, 2022

    नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के लिए आतंकवादी भर्तीकर्ता और फाइनेंसर फरहतुल्ला गौरी (Farhatullah Ghauri) भारत (India) में मुसलमानों (Muslims) को बहकाने और देश के खिलाफ बगावत करने के लिए फेसबुक (Facebook), टेलीग्राम (Telegram) और यूट्यूब (YouTube) पर खातों के नेटवर्क का उपयोग कर रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप लॉजिकली ने एक विस्तृत जांच में यह पाया है. गृह मंत्रालय द्वारा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (2019 में संशोधित) के तहत गौरी को 38 व्यक्तियों में आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

    तीन एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनल, दो संबद्ध फेसबुक पेज और गौरी समूह द्वारा संचालित तीन यूट्यूब चैनल, सभी इस वर्ष बनाए गए थे. नेटवर्क सभी खातों में 200-400 ग्राहकों के साथ एक महत्वपूर्ण दर्शक वर्ग अर्जित करने से पहले तार्किक रूप से पहचाना गया था. जांच के दौरान, सामग्री मॉडरेशन टीमों ने समूह से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल और एक फेसबुक पेज को हटा दिया. एक बयान के अनुसार, ‘आतंकवादी प्रचार टेलीग्राम पर अन्य एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग चैनलों में प्रसारित हुआ है, जिसमें इस्लामाबाद समर्थित प्रॉक्सी आतंकवादी समूहों से जुड़े लोग शामिल हैं, जो कश्मीर क्षेत्र में काम करने का दावा करते हैं.’

    कंपनी ने कहा कि जनवरी 2022 से फेसबुक पर वीडियो के एम्पलीफिकेशन पैटर्न की बारीकी से जांच करने से पता चलता है कि दुर्भावनापूर्ण लोगों द्वारा फेसबुक समूहों और समाजवाद, इस्लाम और अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए समर्पित पेजों पर वीडियो पोस्ट करने का एक ठोस प्रयास किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इन समूहों में घरेलू उपयोगकर्ताओं के बड़े, अधिक मुख्यधारा के दर्शक आते हैं जो भाजपा शासित सरकार की आलोचना करते हैं.’ इसके अलावा, ये समन्वित ऑनलाइन अभियान देश में सांप्रदायिक हिंसा की ऑफलाइन घटनाओं के साथ मेल खाते हैं, जिससे पता चलता है कि विदेशों में दुर्भावनापूर्ण लोग घरेलू तनाव का फायदा उठाने और अल्पसंख्यक आबादी को कट्टरपंथी बनाने के लिए प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लाभ उठा रहे हैं.


    रिपोर्ट के अनुसार, ‘इन चैनलों के माध्यम से बढ़ाए गए आतंकवादी प्रचार में गौरी द्वारा वॉयस ओवर के साथ पेशेवर रूप से संपादित वीडियो शामिल हैं. कुछ वीडियो जम्मू, कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में भारतीय सुरक्षा सेवाओं द्वारा कथित तौर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का सामना कर रहे मुस्लिम अल्पसंख्यकों की बयानबाजी से जुड़े हैं.’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘गौरी ने भारतीय मुसलमानों से विद्रोह करने और भारतीय राज्य के खिलाफ हथियार उठाने के लिए स्पष्ट आह्वान किया है.’ सोशल मीडिया विश्लेषण टूल क्राउडटंगल के माध्यम से 1 जनवरी से 1 जुलाई, 2022 के बीच फेसबुक पर वीडियो के प्रसार के विश्लेषण से पता चला कि गौरी के नेटवर्क के वीडियो को कई मुख्यधारा के फेसबुक समूहों और इस्लाम, समाजवाद और अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए समर्पित पेजों पर प्रसारित किया गया था.

    संगठन द्वारा प्रबंधित इसके अन्य खातों की तरह, टेलीग्राम चैनलों पर प्रसारित चरमपंथी भर्ती वीडियो भी लक्षित हैशटैग के साथ भारतीय-मुस्लिम उपयोगकर्ताओं को मंच पर आने वाले सामग्री को उजागर करने के लिए थे. गौरी, अबू सूफियान के रूप में भी जाना जाता है, वह मूल रूप से हैदराबाद के कुरमागुडा इलाके से है और मुख्य रूप से एक आतंकवादी फाइनेंसर होने के लिए जाना जाता है. वह 1994 में सऊदी अरब भाग गया और आखिरकार 2015 में पाकिस्तान में बस गया.

    Share:

    बड़ी सफलता : सुअर की त्वचा से बने कॉर्निया 'इम्प्लांट' से 20 मरीजों की लौटी आंखों की रोशनी

    Sat Aug 13 , 2022
    नई दिल्ली । अनुसंधानकर्ताओं ने सुअर की त्वचा (pig skin) से तैयार कॉर्निया ‘इम्प्लांट’ (cornea implant) से भारत और ईरान (India and Iran) के 20 मरीजों के आंखों का दृष्टि लौटाने में सफलता प्राप्त की है. कॉर्निया के प्रतिरोपण से जुड़ी सर्जरी से पहले इनमें से अधिकतर मरीज दृष्टिहीनता का सामना कर रहे थे. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved