नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटें में 6 लाख से ज्यादा कोरोना की जांच की गई। अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में अबतक कुल एक करोड़ 88 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 6,42,588 टेस्ट किए जा चुके हैं। अबतक किए गए टेस्ट में यह सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ अब देश में प्रति दस लाख आबादी पर 13,181 टेस्ट किए जाने लगे हैं जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से अधिक है।
देश में अबतक 1321 लैब स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें से 907 सरकारी लैब हैं और 414 निजी लैब हैं। राजस्थान में सबसे कम पॉजिटिविटी दर देश में कुल 21 राज्यों की पॉजिटिविटी दर यानि कुल टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों का प्रतिशत 10 प्रतिशत से कम है। इनमें राज्यों में राजस्थान में सबसे कम पॉजिटिविटी दर है। यहां 3.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है। वहीं पंजाब, मध्यप्रदेश में 3.9 और 4 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved