• img-fluid

    India vs Pakistan T20: पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने से भारत को हो सकते है ये बड़े नुकसान

  • October 19, 2021

    दुबई। टी-20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार 24 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-12 के मैच का है। हालांकि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं के बाद भारत के लोगों की राय दो भागों में बंट गई है। कुछ फैंस का मानना है कि इस मैच को कराया जाए।

    वहीं, कुछ फैंस चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस मैच को रद्द कर दे, भले परिणाम जो भी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। मैच नहीं चाहने वाले फैंस का मानना है कि भारतीय नागरिक और जवानों को मारने वाले आंतकी देश पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर हम उन्हें करारा जवाब दे सकते हैं।

    दरअसल, कश्मीर में पिछले 10 दिनों में आतंकवादियों ने 11 लोगों को मार डाला है। ऐसे में करोड़ों भारतीयों में इन हत्याओं को लेकर बहुत ही ज्यादा रोष है। देश का एक बड़ा वर्ग पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की मांग कर रहा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करता है, तो विश्व कप में क्या फर्क पड़ सकता है…


    1. पाकिस्तान को आसानी से मिलेगा अंक
    अगर भारत खेलने से इनकार कर देता है, तो पाकिस्तान को दो अंक मिल जाएंगे। साथ ही भारत को कोई अंक नहीं मिलेगा। सुपर-12 राउंड के बाद दो ग्रुप से टॉप-2 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऐसे में भारत का आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा दो और मजबूत टीमें हैं। इसमें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल है।

    2. आईसीसी भारत पर लगा सकता है प्रतिबंध
    अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलती है, तो अंक गंवाने के साथ-साथ भारतीय टीम पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। यह प्रतिबंध क्रिकेट का देखने वाली काउंसिल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) लगा सकती है। इसके साथ ही आईसीसी भारत पर आर्थिक जुर्माना भी लगा सकता है। ऐसे में एक मजबूत इकाय होने के बावजूद बीसीसीआई कुछ नहीं कर पाएगा।

    3. टूर्नामेंट से फायदे की जगह होगा नुकसान
    बोर्ड निश्चित तौर ऐसा नहीं चाहेगा कि भारत-पाकिस्तान मैच न हो। इस मैच से और इसके प्रमोशन मात्र से बोर्ड को कई करोड़ रुपये की कमाई होती है। खासतौर पर यह देखते हुए कि बीसीसीआई खुद इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, भारत का न खेलना टूर्नामेंट की पॉपुलैरिटी पर फर्क डाल सकता है।

    4. फाइनल या सेमीफाइनल मैच होने पर क्या करेंगे?
    चलो एक बार मान लेते हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलता है। इसके बाद भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती है। सेमीफाइनल या फाइनल में ही अगर भारत का पाकिस्तान से मैच फंस जाए, फिर उस स्थिति में बीसीसीआई क्या करेगी? ऐसे में भारत के हटने पर पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। जो कि भारत के लिए शर्म वाली बात होगी।


    खेलकर हराना सबसे बड़ा तमाचा
    अगर भारत यह मैच खेलता है और पाकिस्तान को हराता है, तो यह पाकिस्तान के मुंह पर सबसे बड़ा तमाचा होगा। मैच कैंसिल करने पर पाकिस्तान को जश्न मनाने का मौका मिल जाएगा और पाक टीम यही चाहती भी है। आंकड़े भी भारत के पक्ष में हैं। दोनों के बीच टी-20 विश्व कप में पांच मुकाबले हुए हैं और भारत ने यह सभी मुकाबले जीते हैं।

    मुंबई हमले के बाद से बिगड़े रिश्ते
    मुंबई में 2008 आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन और फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से यह संबंध और बिगड़ गए थे। दोनों टीमों के बीच 2007-08 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है। सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स के जरिए ही भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए हैं।

    पिछले नौ साल में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं
    आतंकी हमले और सीजफायर उल्लंघन का नतीजा यह हुआ कि भारत और पाकिस्तान ने पिछले नौ साल में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी। टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था।

    Share:

    Apple ने लॉन्‍च किया अपना नया AirPod, 30 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ मिलेंगी ये खूबियां

    Tue Oct 19 , 2021
    दिग्‍गज टेक कंपनी Apple ने अपने मेगा इवेंट में अपने नए एयरपॉड Apple AirPods 3 को लॉन्च कर दिया है जो कि AirPods 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। पहले एयरपॉड को 2016 में लॉन्च किया गया था। नया Apple AirPods 3 डिजाइन के मामले में AirPods Pro जैसा है, हालांकि स्टेम्स को थोड़ा छोटा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved