चेन्नई (Chennai)। तीन मैचों वनडे सीरीज (three match ODI series) के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने भारत (India) को 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ने ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा (ODI series captured 2-1) जमा लिया। साल 2019 के बाद यह भारत की घर में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार है। खास बात ये है कि 4 साल पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 269 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श (47) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 270 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 248 रन ही बना सकी। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। कंगारू गेंदबाजों में एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
भारत की पिछले 4 साल में घर में यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार है। 2019 में भारत ने अंतिम सीरीज ऑस्ट्रेलिया (3-2, 2019) के खिलाफ ही गंवाई थी। भारत ने 2019 से वेस्टइंडीज (3-0, 2019-20), ऑस्ट्रेलिया (2-1, 2019-20), इंग्लैंड (2-1, 2020-21), वेस्टइंडीज (3-0, 2021-22) दक्षिण अफ्रीका (2-1, 2022-23), श्रीलंका (3-0, 2022-23), न्यूजीलैंड (3-0, 2022-23) को हराया है। इस बीच भारत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (0-0, 2019-20) के खिलाफ एक सीरीज ड्रॉ भी खेली थी।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (30) और शुभमन गिल (37) ने 56 गेंदों में 65 रन जोड़े। 12 रन के अंतराल में दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने से रन गति कुछ धीमी पड़ी। केएल राहुल (32) और विराट कोहली (54) ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला। अंत में हार्दिक पांड्या (40) और रविंद्र जडेजा (18) का संघर्ष नाकाफी साबित हुआ।
कोहली ने अहम मौके पर धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत किया। उन्होंने अपनी पारी में 72 गेंद का सामना करते हुए 2 चौकों और 1 छक्के की सहायता से 54 रन बनाए। कोहली (19) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक 50 या उससे अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हेसमंड हेंस की बराबरी की। कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर (24) और विवियन रिचर्ड्स (23) हैं। वनडे में रन चेज करते हुए कोहली की यह 62वीं 50 से अधिक की पारी रही। इस मामले में तेंदुलकर (69) ही उनसे आगे हैं। कोहली के बाद सूची में जैक कैलिस (50), क्रिस गेल (46) और रोहित (46) हैं।
अपनी पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित ने एशिया में अपने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। वह करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर हैं जिन्होंने कुल 21,741 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बाद इस सूची में कोहली (14,685), राहुल द्रविड़ (13,497), वीरेंद्र सहवाग (12,155), महेंद्र सिंह धोनी (19,840), सौरव गांगुली (10,709) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (10,558) हैं।
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में अपनी लय पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो एक सीरीज के सभी मैचों में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए हैं।
डेविड वार्नर मैच के दौरान भारत के खिलाफ 1,000 वनडे रन बनाने वाले चौथे कंगारू बल्लेबाज बन गए। भारत के खिलाफ उनसे अधिक रन रिकी पोंटिंग (2,164), स्मिथ (1,145) और आरोन फिंच (1,460) ने बनाए हैं। हार्दिक ने स्मिथ को रिकॉर्ड 5वीं बार वनडे में आउट किया। उसने अधिक बार स्मिथ को केवल आदिल राशिद ने आउट किया है।
वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम भी बन गई है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के रेटिंग अंक समान हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास 113-113 अंक हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 111 अंक के साथ तीसरे और इंग्लैंड समान अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
कंगारू टीम टेस्ट में पहले से ही दुनिया की नंबर एक टीम बनी हुई है। 122 रेटिंग अंकों के साथ वे पहले स्थान पर बने हुए हैं। भारत 119 रेटिंग अंकों के साथ यहां दूसरे स्थान पर है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत 267 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया यहां छठे स्थान पर है और उनके पास 251 अंक हैं। इंग्लैंड 261 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved