नई दिल्ली । भारत (India) में बीते 24 घंटे (Past 24 hours) में कोरोना के 44,877 नए मामले (44,877 new Covid Cases) सामने आए और 684 लोगों की मौत हुई (684 Deaths) । ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी। इसी के साथ मौतों की संख्या बढ़कर 5,08,665 हो गई है। भारत में अब कोरोना के 5,37,045 सक्रिय मामले है। देश पॉजिटिविटी रेट 1.26 प्रतिशत है।
बीते 24 घंटे में 1,17,591 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,15,85,711 हो गई है। भारत में रिकवरी रेट 97.55 प्रतिशत है।
देशभर में कुल 14,15,279 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 75.07 करोड़ हो गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 49 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 172.81 करोड़ तक पहुंच गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved