नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को कहा कि भारत (India) में पिछले 24 घंटों में 12,885 नए कोविड मामले (12,885 Covid cases) सामने आए और इस दौरान 461 मौतें (461 deaths) दर्ज की हैं।नए मामले सामने आने के बाद देश भर में मरने वाले लोगों की संख्या 4,59,652 तक पहुंच गई है।
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15,054 मरीजों के ठीक होने से संचयी संख्या बढ़कर 3,37,12,794 हो गई है, वहीं सक्रिय आंकड़ा 1,48,579 है, जो पिछले 253 दिनों में सबसे कम है।
सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.43 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 10,67,914 टेस्ट किए गए है।
भारत ने अब तक 61.23 करोड़ से अधिक संचयी परीक्षण किए हैं।
इस बीच, 1.17 प्रतिशत पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर 41 दिनों के लिए 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक सकारात्मकता दर 1.21 प्रतिशत है, जो पिछले 31 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 66 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।
पिछले 24 घंटों में 30,90,920 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 107.63 करोड़ तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा 1,08,50,694 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved