img-fluid

भारत ने चीन समेत पूरे एशिया को छोड़ा पीछे, जी-20 देशों से भी निकला आगे

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली: भारत की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री इस वक्त एशिया की सबसे तेज रफ्तार पर है. मार्च 2025 में भारत का Manufacturing (Purchasing Managers’ Index) 58.1 पर रहा, जो पूरे एशिया में सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इंडोनेशिया (52.4) और चीन (51.2) जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत ने न सिर्फ एशियाई बल्कि जी-20 देशों में भी टॉप पोजिशन बनाई है. तीन महीने की औसत भी 57.37 रही है, जो बताती है कि यह सिर्फ एक महीने की छलांग नहीं है — बल्कि एक स्थिर ग्रोथ ट्रेंड बनता दिख रहा है.

    आनंद राठी ग्रुप के चीफ इकोनॉमिस्ट के मुताबिक, “यह सच है कि भारत पिछले कुछ महीनों से न सिर्फ एशिया, बल्कि जी-20 में भी सबसे तेज मैन्युफैक्चरिंग PMI दिखा रहा है. इसका मतलब है कि इसमें वास्तविक मजबूती है, जो सरकार की नीतियों और सुधारों से जुड़ी है.” उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि इस ग्रोथ के ड्राइवर्स घरेलू और स्ट्रक्चरल हैं, इसलिए यह ट्रेंड ग्लोबल अनिश्चितता के बावजूद टिक सकता है.”


    दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देश जहां मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा टेक और एक्सपोर्ट पर निर्भर है, वहीं भारत की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर टेक्सटाइल, ऑटो एंसिलरी और फार्मा जैसे डोमेस्टिकली-कंज्यूम्ड सेक्टर्स पर टिकी है. PL Capital के इकोनॉमिस्ट के मुताबिक, “भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ एक्सपोर्ट्स पर नहीं, बल्कि घरेलू डिमांड पर आधारित है. हमारे यहां मैन्युफैक्चरिंग GVA (Gross Value Added) में एक्सपोर्ट्स का योगदान सिर्फ 12% है, जबकि वियतनाम या ताइवान में यह 45% तक जाता है.”

    जानकारी के अनुसार, भारत में मार्च का यह अपसाइकल एक्सपोर्ट-ड्रिवन नहीं रहा — क्योंकि नई एक्सपोर्ट ऑर्डर ग्रोथ तीन महीने के निचले स्तर पर रही. इसका मतलब है कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ फिलहाल पूरी तरह देश के अंदर से सपोर्ट पा रही है.

    रिपोर्ट के अनुसार, सप्लाई चेन से जुड़ी स्थितियां भी भारत के पक्ष में रही हैं — ब्रेंट क्रूड की कीमतें औसतन $74 प्रति बैरल से घटकर $65 के नीचे आ गई हैं, जो अगस्त 2022 के बाद सबसे कम स्तर है. इसके साथ ही, थोक महंगाई में नरमी, बेहतर फ्रेट मूवमेंट और शॉर्टर डिलीवरी टाइम्स ने इनपुट कॉस्ट को काफी कंट्रोल में रखा है.

    Share:

    देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व पर (To the Countrymen on the auspicious occasion of Ram Navami) हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं (Extended her Heartfelt Greetings and Best Wishes) । उन्होंने कहा कि यह त्योहार धर्म, न्याय और कर्तव्य-परायण होने का संदेश देता है। मर्यादापुरुषोत्तम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved