img-fluid

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 16 हजार 103 नए मामले, एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार के पार

July 03, 2022

नई दिल्‍ली । देश में कोरोना (Corona virus) मामले थम के नहीं दे रहे हैं. नए मामलों (new cases) का आंकड़ा रोजाना तौर पर 15 हजार से अधिक दर्ज हो रहा है जो चिंता का कारण बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 103 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है.


शनीवार को दर्ज आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 11 हजार 711 हो गई है. वहीं, इस वक्त देश में डेली पॉजिटिवटी रेट 4.27 तक पहुंच गया है. बता दें, बीते दिन देश में 13 हजार 929 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार को देश में कोविड के 17,092 नए कोविड मामले सामने आए. जबकि 29 मरीजों की मौत हुई है.

197 करोड़ तक पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 4 करोड़ 35 लाख 02 हजार 429 महारामी की चेपट में आ चुके हैं. वहीं, कोरोना के चलते कुल 5 लाख 25 हजार 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन के संख्या को देखें तो 197 कोरड़ 95 लाख 72 हजार 963 का आकड़ा पार हो चुका है. बीते 24 घंटे में 10 लाख 10 हजार 652 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है.

Share:

भारत-यूरोपीय संघ के बीच एफटीए के लिए पहले दौर की वार्ता हुई पूरी, ब्रसेल्स में होगी दूसरे दौर की बातचीत

Sun Jul 3 , 2022
नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ ने शुक्रवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए पहले दौर की बातचीत पूरी कर ली है। वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि अगले दौर की वार्ता सितंबर में ब्रसेल्स में की जाएगी। गौरतलब है कि भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved