• img-fluid

    भारत कोविड-19 प्रोटोकॉल के हिसाब से करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर करेगा विचार

  • October 03, 2020

    नई दिल्ली । पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के निर्णय के बाद भारत ने कहा है कि वह अपनी तरफ से 4.7 किलोमीटर लंबे करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के बारे में कोविड 19 प्रोटोकोल के अनुसार निर्णय करेगा।

    करतारपुर कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक साहिब और पाकिस्तान के करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ता है।

    भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह भारत के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संपर्क में है। करतारपुर कॉरिडोर खोलने का निर्णय सभी प्रोटोकॉल्स को और लॉकडाउन के बाद दी जा रही ढील को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।

    नई दिल्ली का यह बयान पाकिस्तान के संबंधित मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के जवाब में है, जिसमें पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को अपने तरफ से खोलने की अनुमति दी है।

    नई दिल्ली ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अभी तक बूढ़ी रावी चैनल पर पुल का निर्माण करने में असमर्थ रहा है जबकि इस पुल के निर्माण संबंधी फैसला इस यात्रा के शुरू होने के साथ ही हो गया था।

    पिछले साल इस यात्रा के शुरू होने के साथ अक्टूबर 2019 में द्विपक्षीय समझौते में यह तय किया गया था कि दोनों देश अपने तरफ की आधारभूत संरचना को विकसित करेंगे, जिसमें बूढ़ी रावी चैनल के ऊपर पुल बनाना भी तय हुआ था लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस पुल का निर्माण अभी तक लंबित है। कोविड-19 के शुरुआत के बाद दोनों देशों ने अपनी तरफ से इस रास्ते को बंद कर दिया था।

    Share:

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता की ली शपथ

    Sat Oct 3 , 2020
    संत नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंचल चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने कहा कि जिस तरह के भारत का सपना बापू ने देखा था आज भारत के प्रधानमंत्री वैसा ही भारत निर्माण करने का कार्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved